ब्यूरोक्रेसी की पेचीदगियों से ऊपर उठकर काम करे सरकार

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि लॉकडाउन में लोगों को राशन की समस्‍या हो रही है। सरकार नियमों को शिथिल कर केंद्र द्वारा घोषित पैकेज का लाभ दे।

Publish: Mar 29, 2020, 10:37 AM IST

congress senior leader Digvijay Singh
congress senior leader Digvijay Singh

भोपाल। पूरे देश में लॉकडाउन के तीसरे दिन कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर जनता की समस्‍याओं पर बात की है। उन्‍होंने कहा कि इन तीनों में लोगों को सबसे बड़ी समस्‍या राशन नहीं मिलने की आ रही है। खाने-पीने की व्‍यवस्‍था नहीं हो पा रही है। सिंह ने कहा कि 23 मार्च को ही निर्णय ले लिया गया था कि लोगों को कंट्रोल की दुकानों पर तीन माह का एडवांस अनाज मिलना चाहिए। लेकिन कंट्रोल की दुकानों पर अनाज नहीं है।

सिंह ने कहा कि दूसरी समस्‍या, अनेेेक स्‍थानों पर फंसे हुए होने की है। मेरेे पास आई शिकायतों में एक शिकायत यह थी कि जैसलमेर में मप्र के करीब 100 मजदूर फंसे हुए हैं। मैं धन्‍यवाद दूंगा कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी व्‍यवस्‍था की है। मैं चाहूंगा कि सरकार इनकी सहायता करे। मगर ऐहतियातन उनका मेडिकल टेस्‍ट होना चाहिए। केंद्र का पैकेज अच्‍छा, मगर क्रियान्यन में तीन माह का समय लगता है। इसलिए सारे नियम कानून और लालफीताशाही से ऊपर उठ कर तत्‍काल व्‍यवस्‍था की जाए।