Paytm Data Hack: हैकरों ने उड़ाया पेटीएम डेटाबेस, अंदर से मिली मदद

Paytm Mall: प्रवक्ता ने किया डेटा चोरी की रिपोर्ट का खंडन, कहा कि सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक

Updated: Aug 31, 2020, 11:11 PM IST

नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम की ई-कॉमर्स यूनिट पेटीएम मॉल के डेटा में सेंध लग गई है। अमेरिकी साइबर रिस्क इंटेलिजेंस प्लेटफार्म cyble ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। साइबल का दावा है कि जॉन वीक नाम से चलने वाले एक साइबर ग्रुप ने पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस की अनरिस्ट्रिक्टेड एक्सेस हासिल कर ली है। हालांकि पेटीएम ने साइबल के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है और कहा है कि हमारी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।

साइबल का कहना है कि हैकर ग्रुप ने पेटीएम मॉल से डेटा हासिल करने के बाद कंपनी से फिरौती मांगी है। उन्होंने फिरौती के रूप में कंपनी से 10 एथेरेम (क्रिप्टोकैरेन्सी) मांगी है जो लगभग 4 हजार डॉलर है। भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह लगभग 3 लाख रुपए के आसपास है। साइबल ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह हैकिंग पेटीएम कंपनी के अंदर के किसी कर्मचारी के कारण हुई है। वहीं यह भी दावा किया है कि पेटीएम उन्हें फिरौती का रकम भी चुका रहा है।

पेटीएम मॉल ने कहा नहीं हुई कोई चूक

मामले पर पेटीएम मॉल ने कहा है कि सिक्योरिटी को लेकर कोई चूक नहीं हुई है। कंपनी ने जांच पड़ताल के बाद डेटा हैक के इस दावे का खंडन किया है। पेटीएम मॉल के प्रवक्ता ने मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'पेटीएम अपने सभी यूजर्स को यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कंपनी की डेटा पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसमें किसी प्रकार की सेंधमारी नहीं हुई है। हम डेटा हैक को लेकर जांच कर रहे थे और हमें सुरक्षा में सेंध की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।'

प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि हमारी कंपनी डेटा सिक्योरिटी के ऊपर काफी निवेश करती है और हमारे पास बग बाउंटी प्रोग्राम भी है। इस प्रोग्राम के तहत अगर कोई हमें सिक्योरिटी रिस्क के बारे में जानकारी देता है तो हम उन्हें रिवॉर्ड भी करते हैं। हम सिक्योरिटी रिसर्च कम्युनिटी के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर काम करते हैं और सुरक्षित तरीके से ऐसी खामियों को तत्काल ठीक करते हैं। 

पहले भी आ चुकी है पेटीएम से जुड़ी डेटा लीक की खबरें

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पेटीएम कंपनी से जुड़े डेटा लीक की खबर आई है। इसके पहले भी साल 2018 में इस तरह की खबर आई थी। उस दौरान दावा किया गया था कि पेटीएम की ही एक कर्मचारी सोनिया धवन ने कथित रूप से कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का प्राइवेट डेटा चोरी कर लिया था और इसके बदले में उनसे 10 करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। हालांकि कंपनी ने बाद में इस दावे को भी खारिज करते हुए बताया था कि सोनिया ने कंपनी जॉइन कर ली है।