Amitabh Bachchan: दो मिनट का मौन

Amar Singh Dies: अपने पुराने मित्र को बिग बी ने ख़ास अंदाज़ में कहा अलविदा

Updated: Aug 03, 2020, 12:49 AM IST

मुंबई। राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। अमर सिंह राजनीति के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दोस्ती और फिर दुश्मनी के कारण भी चर्चा में रहे हैं। अमर सिंह के निधन पर अमिताभ बच्चन ने ख़ास अंदाज़ में श्रद्धांजलि अर्पित की। 

महानायक अमिताभ बच्चन ने २ मिनट मौन की मुद्रा में सिर झुका कर फोटो ट्वीट किया मगर एक शब्द भी नहीं लिखा। अमिताभ के इस ट्वीट पर प्रशंसकों ने भी शोकमय प्रतिक्रिया दी।

ग़ौरतलब है कि अमर सिंह का 64 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। लंबे समय से बीमार अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज चल रहा था। सिंगापुर में ही कुछ सालों पहले उन्होंने कि़डनी ट्रांसप्लांट भी कराया था। अमर सिंह 1996 में पहली बार उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुने गए थे। वे 2003 और 2016 में भी राज्यसभा के लिए चुने गए। 2010 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और फिर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था।