Bollywood: नहीं रहीं मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम

गुरुदत्त की फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सदाबहार अदाकारा कुमकुम का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Updated: Jul 29, 2020, 08:52 AM IST

मुंबई। गुरजे जमाने की मशहूर अभिनेत्री कुमकुम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कुमकुम ने मदर इंडिया, आर-पार, CID जैसी कई सदाबहार हिंदी फिल्मों में काम किया था। उनकी मौत की जानकारी मशहूर एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नासिर और जगदीप के बेटे नावेद ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बिहार के शेखपुरा में 22 अप्रैल 1934 को जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो" (1963) में भी अभिनय किया था। कुमकुम को गुरुदत्त की खोज माना जाता है।

कुमकुम ने 1954 में फिल्म आर पार के सॉन्ग कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर से डांसर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने राजा और रंक, गीत, आंखें, और ललकार सहित कई हिट फिल्मों में एक्टिंग की।

दरअसल गुरुदत्त अपनी फिल्म आर पार के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" के लिए एक्ट्रेस खोज रहे थे। लेकिन उस समय, कोई भी इतना छोटा सा गाना करने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब आखिरकार गुरुदत्त ने कुमकुम पर गाना फिल्माया। बाद में गुरु दत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा सा किरदार दिया। फिल्म सीआईडी का सॉन्ग ये बॉम्बे है मेरी जान एक्ट्रेस पर ही फिल्माया गया था जो की आज भी लोगों की जुबान पर है।

कुमकुम ने अपने फिल्मी करियर में करीब 115 फिल्मों में काम किया। किशोर कुमार और गुरु दत्त जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया था। कुमकुम ने ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’, ‘मदर इंडिया’, ’सन ऑफ इंडिया’,कोहिनूर,उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा में शानदार अभिनय किया। कुमकुम के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं।