Jagdeep : नहीं रहे शोले के सुरमा भोपाली
Soorma Bhopali : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 29 मार्च 1939 को हुआ था जगदीप जाफरी का जन्म

मुंबई। बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर और कॉमेडियन जगदीप जाफरी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बढ़ती उम्र से होने वाले परेशानियों की वजह से उन्होंने बुधवार 8 जुलाई रात तकरीबन 8:40 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांसें ली। उन्होंने बॉलीवुड में 400 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में उन्होंने सुरमा भोपाली का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। कई दशकों तक लोगों को हमेशा हंसाने वाले जाफरी के जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
As my respected father #Jagdeep, is not on social media he sends a mesaage to thank all the loving fans who wished him on his birthday today pic.twitter.com/K4mEW3Xz30
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 29, 2018
जगदीप को गुरुवार सुबह 11 बजे मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जगदीप की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपना सूरमा भोपाली वाला डायलॉग बोला है। यह वीडियो 29 मार्च 2018 का है जिसे उनके बेटे जावेद जाफरी ने ट्वीट किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, "आओ हंसते-हंसते और जाओ हंसते-हंसते।"
अफसाना' से की कॅरियर की शुरुआत
सुरमा भोपाली नाम से मशहूर जगदीप जाफरी का जन्म 29 मार्च 1939 को मध्यप्रदेश के दतिया जिले में हुआ था। उनके पिता एक मशहूर वकील थे। वह एक्टर जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और हुसैन जाफरी के पिता थे। जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॅरियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'पुराना मंदिर' में मच्छर के किरदार और फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान के पिता के रोल में भी दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था।
पंडित नेहरू के पसंदीदा थे जाफरी
जगदीप जाफरी को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री दिवंगत पंडित जवाहरलाल नेहरू काफी पसंद करते थे। उन्होंने जाफरी को उनकी फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' के लिए काफी तारीफ की थी। इस फ़िल्म में जाफरी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इस फ़िल्म में उनके अभिनय ने लोगों को हैरान कर दिया था। खुद पंडित नेहरू उनके परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने जाफरी को एक पर्सनल स्टाफ तक गिफ्ट स्वरूप दिया था।
My first film & the first time I ever faced the camera, was in the film #yehrishtanatoote with the legend himself #Jagdeep bhai. We will miss you...May his soul rest in peace ???????? Our prayers & deepest condolences to the family. pic.twitter.com/uhBjYSZdVe
— Johny Lever (@iamjohnylever) July 8, 2020
बॉलीवुड में शोक की लहर
जगदीप के मौत के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। हर कोई उनकी मौत की खबर से स्तब्ध है। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी पहली फिल्म में जब मैंने पहली बार कैमरा फेस किया तो वह 'ये रिश्ता ना टूटे' जगदीप जी जैसे लेजेंड के साथ थी। हम आपको बहुत मिस करेंगे जगदीप साहब। आपकी आत्मा को शांति मिले।'
Rest in peace Jagdeep sahab !! ????Thank you for all the memories that I have watching your films and performances in my childhood!! You will be missed by us all!! Condolences to the family!!!????????
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 8, 2020
वहीं अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा है। मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी ने उन्हें याद करते हुए लिखा है कि धन्यवाद तमाम उन यादों के लिए जो मैने आपकी फिल्में और प्रदर्शन देखकर प्राप्त की थी।
जगदीप के निधन के साथ ही एक बार फिर यह यकीन हो रहा है कि साल 2020 बॉलीवुड के लिए मायूसी भरा है। बता दें कि पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड के पांच बड़े हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है। अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन हुआ था उसके बाद जून में सुशांत सिंह राजपूत व इसी महीने सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में जाफरी साहब का जाना फैंस के लिए काफी दुखद है।