Sushant Singh Rajput : Bollywood की निष्‍ठुरता का शिकार अभिनेता

Suicide नहीं हत्‍या : परिवार व नेताओं ने कहा आत्‍महत्‍या संभव नहीं, सीबीआई करे मामले की जांच

Publish: Jun 15, 2020, 10:47 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय इस दुनिया से चले जाने से हर कोई हैरान और स्तब्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की आत्महत्या की पुष्टि तो हो गई है लेकिन सुशांत के आत्महत्या करने की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रशंसकों और परिजनों को यह बात हजम नहीं हो रही कि सुशांत सिंह राजपूत यह कदम उठा सकते हैं। वे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ यह चर्चा भी चल पड़ी है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा प्रतिभाशाली कलाकार फिल्‍म इंडस्‍ट्री की निष्‍ठुरता और क्ररता का शिकार हो गया है।

कांग्रेस नेता और पूर्व शिवसैनिक संजय निरुपम ने सुशांत के आत्महत्या करने के पीछे फिल्मों से बाहर किया जाना बताया है। संजय निरुपम के दावों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत को 6 फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिसके बाद वे डिप्रेशन में थे।गौरतलब है कि सुशांत की आखिरी बार फिल्में पर्दे पर पिछले साल रिलीज़ हुई छिछोरे में दिखे थे।

तो क्या इंडस्ट्री निष्ठुरता ने सुशांत की जान ले ली?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी करने पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड जगत को आड़े हाथों लिया है। उनका दावा है कि सुशांत की मौत की वजह कोई और नहीं खुद बॉलीवुड इंडस्ट्री है। संजय निरुपम ने दावा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी।छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं।क्यों?फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है।इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!

मामा ने की सीबीआई जांच की मांग

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि "सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या हुई है।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के पिता इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनके बेटे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

जन अधिक्कार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव  ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की है/ उन्होंने सोमवार को पटना में कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है। वे आत्महत्या नहीं कर सकते। मैं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। वे पटना में अभिनेता के आवास पर सुशांत के परिजनों से मिलने गए थे।