Milk Rate in MP: सरकार ने 4 रूपये घटाया दूध का दाम

Sachin Yadav: किसानों से सस्ता खरीद कर जनता को महँगा दूध बेच रही सरकार, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने लिखा पत्र

Updated: Aug 21, 2020, 07:12 PM IST

photo courtesy: Rediff.com
photo courtesy: Rediff.com

भोपाल। कोरोना और मौसम के कारण संकट झेल रहे किसानों को शिवराज सरकार ने एक और झटका दिया है। प्रदेश में दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी के दाम 4 रुपये कम कर दिए हैं। भोपाल दुग्ध संघ 16 अगस्त से नए दाम लागू कर दिए हैं। पहले दुग्ध संघ किसानों से 36.92 रुपए प्रति लीटर दूध लेता था। अब 33.32 रुपए प्रति लीटर दूध लिया जा रहा है। 

पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने किसानों से दूध खरीदी के दाम कम करने का विरोध किया है। सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिख कर कहा है कि दूध खरीदी के दाम 4 रूपये कम कर देने से पशुपालक किसान दु:खी हैं। कोरोना काल में पहले से ही किसान संकट में है। सरकार को अपना यह निर्णय वापस लेना चाहिए।  

पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के अधीन सहकारी समितियों द्वारा किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम में 4 रुपए की कमी किसानों पर बहुत भारी पड़ रही है। इस फैसले से दुग्ध उत्पादक किसानों की कमर टूट गई है। कोरोना महामारी के चलते किसान पहले से ही परेशान है। अब सरकार के इस निर्णय से पशुपालक किसानों कोआर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इस आदेश को निरस्त किया जाना चाहिए। 

किसानों के पैसे घटाए मगर जनता से मुनाफा कमा रहा दुग्ध संघ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी के दाम 4 रुपए प्रति किलोग्राम कम कर दिए हैं, लेकिन दूध बेचने के दाम काम नहीं किए हैं। एक लीटर सांची गोल्ड दूध 54 रुपए में ही बेचा जा रहा है। दुग्ध संघ इस एक लीटर में क़रीब 6 रुपए का मुनाफा कमा रहा है।