Farm Bill: किसानों का विरोध तेज, दिल्ली में राजपथ पर ट्रैक्टर में लगाई आग, धरना देंगे पंजाब के सीएम
Farmers Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में उनकी जयंती पर आज देंगे धरना

नई दिल्ली। किसानों और विपक्ष के विरोध के बाद भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके बाद बिलों के खिलाफ पहले से जारी विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। सोमवार को पंजाब, कर्नाटक सहित देश के कई हिस्सों में बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में उनकी जयंती पर धरना दे रहे हैं।
कृषि कानूनों पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को दिल्ली में इंडिया गेट के पास पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रैक्टर लाकर रखा और फिर उसमें आग लगा दी। इंडियन यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पूरी जानकारी देते हुए इसका वीडियो भी शेयर किया है। यूथ कांग्रेस ने अपने इस प्रदर्शन को शहीद भगत सिंह को समर्पित करते हुए शहीद-ए-आज़म के उस मशहूर बयान को भी याद किया है कि बहरे कानों को सुनाने के लिए आवाज़ तेज़ करनी पड़ती है।
If the deaf are to hear, the sound has to be very loud: Bhagat Singh.
— Youth Congress (@IYC) September 28, 2020
In honour of the memory of Shaheed #BhagatSingh, @IYCPunjab protested against the BJP govt's apathetic treatment of farmers by lighting a tractor at India Gate.
Wake the sleeping govt.
Inquilab Zindabad pic.twitter.com/h2ATH8h7Vn
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने नई दिल्ली डीसीपी के हवाले से बताया कि ट्रैक्टर में लगाई गई आग को बुझाकर ट्रैक्टर को वहां से हटा दिया गया है। हाई सिक्योरिटी जोन के अंतर्गत आने वाले इंडिया गेट के नजदीक ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
#WATCH: A tractor was set ablaze by unidentified persons near India Gate, today. DCP New Delhi says,"Around 15- 20 persons gathered here & tried to set a tractor on fire. The fire has been doused off & tractor was also removed. Those involved are being identified. Probe underway" pic.twitter.com/IKlOxq4mbj
— ANI (@ANI) September 28, 2020
पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव में सीएम का धरना
उधर पंजाब में तीन दिनों से किसान रेल रोको आंदोलन करते हुए पटरियों पर डेरा डाले बैठे रहे। पंजाब सरकार ने इस मामले पर कोर्ट में जाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विवादास्पद कानूनों के विरोध में सोमवार को धरना दे रहे हैं। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मीडिया को बताया कि विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत, सभी कांग्रेस सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव रावत भी राज्य के मामलों की कमान संभालने के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे हैं।
Karnataka: Protesters sit on a road in Hubli, in a bid to stop a bus amid statewide bandh today.
— ANI (@ANI) September 28, 2020
Farmers' organisations have called a statewide bandh today, against #FarmBills (now laws), land reform ordinances, amendments to Agricultural Produce Market Committee & labour laws. pic.twitter.com/N0agwuwDog
इसे भी पढ़ें: कृषि बिल का विरोध: 5 सवालों में जानिए क्या है पूरा मामला
कर्नाटक में फिर किसानों का बंद
कर्नाटक में किसानों ने फिर से राज्य बंद का आह्वान किया है। कर्नाटक में किसान संगठनों ने बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा पेश कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) और भूमि सुधार अधिनियमों में संशोधन के विरोध में सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। कई श्रमिक संगठनों, समर्थक कन्नड़ संगठनों समेत कांग्रेस और जेडी (एस) ने इस भारत बंद का समर्थन किया। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हुबली में सड़क जाम कर परिवहन रोक दिया।