Dollar Chana : 'डॉलर' मिला न टका, लापता हुआ व्यापारी

Manawar Dhar : रावका ट्रेडिंग फर्म के व्यापारी ने 3 महीने से नहीं चुकाया पैसा, किसानों का 1 करोड़ 45 लाख बकाया, थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

Publish: Jul 12, 2020, 04:45 AM IST

मनावर। गरीब किसानों से 1 करोड़ 45 लाख की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। यहां किसानों से डालर चने की खरीदी मार्च में की गई थी। व्यापारियों ने किसानों को आश्वासन दिया था कि 20-25 दिन में रुपयों का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी किसानों को अपनी फसल के पैसे नहीं दिए गए। इस मामले की शिकायत किसानों ने मनावर थाने में की है।

किसानों का आरोप है कि रावका ट्रेडिंग फर्म के कमल रावका, नरेंद्र रावका और पप्पू अग्रवाल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। किसानों की मांग है कि डॉलर चना खरीदी कर भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि व्यापारी गणपुर के रहनेवाले हैं, और बीते कई सालों से उनकी फसल खरीद रहे थे। इस साल भी उसने किसानों से डॉलर चना खरीदा और 20-25 दिन में उन्हे फसल के भुगतान का आश्वासन दिया और घर छोड़कर फरार हो गए।

बाकानेर उप कृषि मंडी क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर, कुवाली, रतवा, मलनगांव ग्रामों के किसानों से रावका ट्रेडिंग फर्म के व्यापारियों ने करीब एक करोड़ 5 लाख की कृषि उपज की खरीदी की है, व्यापारी बिना भुगतान किए बाकानेर स्थित घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है।

वही कुछ अन्य किसानों ने व्यापारी को करीब 665 क्विंटल डॉलर चना बेचा था। जिसके लिए किसानों को करीब 40 लाख रुपए का भुगतान होना है। कई बार कहने पर व्यापारी ने किसानों की रकम नहीं चुकाई। किसान जब व्यापारी के गणपुर और औझर स्थित मकान में पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों से पता करने पर मालूम हुआ का व्यापारी वहां किराए से रहता था। इसके बाद किसानों ने धोखेबाज व्यापारी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।

सभी पीड़ित किसानों ने प्रधान कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति मनावर को आवेदन देकर राशि दिलाने की मांग की थी। किसानों के आवेदन पर मंडी समिति ने पुलिस थाना मनावर में फरार व्यापारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।