Shimla Covid Update : DGP समेत पूरा पुलिस महकमा आइसोलेशन में

HP Police : कोरोना के डर से शिमला में पुलिस मुख्यालय सील

Publish: Jun 10, 2020, 04:55 AM IST

courtesy : @HimachalW
courtesy : @HimachalW

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू और 30 अन्य पुलिकर्मियों को कोरोना की आशंका में आइसोलेट कर दिया गया है। दरअसल दिल्ली में आज एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। यह व्यक्ति हिमाचाल प्रदेश का डीजीपी बनाए जाने पर संजय कुंडु को बधाी देने हाल ही में पुलिस हेडक्वाटर आए थे। इस शख्स की मौत के बाद संजय कुंडू और तीस अन्य पुलिसकर्मियों पर कोरोना के संक्रमण का ख़तरा मंडराने लगा है।  सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में जाना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू होम क्वारंटाइन हो गए हैं। तो वहीं राजधानी शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया।

बधाई देने आया था शख्स की कोरोना के कारण मौत हो गई 
संजय कुंडू हाल ही में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी नियुक्त हुए थे। 1 जून को नवनियुक्त डीजीपी को बधाई देने के लिए लोग बहुत संख्या में आए थे। बधाई देने आए लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया। कल उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बाद आज दिल्ली स्थित एक अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई है। मृत व्यक्ति के बेटे ने डीजीपी को जानकारी दी जिसके बाद डीजीपी संजय कुंडू समेत 30 अन्य पुलिसकर्मी क्वारंटाइन हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है।