शहडोल में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई टेम्पो, 3 की मौत और 15 घायल
शहडोल के ब्यौहारी में सोमवार सुबह करीब 4:40 बजे भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया। यहां एक टेम्पो टैक्स (तूफान) ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पास जोरा गांव में पेड़ से टकरा गया। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री सहित 3 बच्चे घायल हुए हैं। टेम्पो टैक्स में सवार सभी यात्री अयोध्या से दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे।

शहडोल। शहर के ब्यौहारी में सोमवार सुबह भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया। यहां एक टेम्पो टैक्स ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पास जोरा गांव में पेड़ से टकरा गया। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। 15 अन्य महिलाएं और 3 भी बच्चे घायल हुए हैं। टेम्पो टैक्स में सवार सभी यात्री अयोध्या से दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो टैक्स (तूफान) में कुल 20 लोग सवार थे।
स्थानीय थाना प्रभारी अरूण पांडे ने बताया कि हादसे के सभी घायलों को ब्यौहारी जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे में 4 लोग गंभीर स्थिति में है। जिन्हें ब्यौहारी से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। वहीं मृतकों की पहचान में गायत्री कवर 55 वर्ष, मालती पटेल 50 वर्ष और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। पुलिस मृतकों के परिवार को फोन कर सूचना दे रही है।
यह भी पढ़ें: शहडोल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल से लेकर कॉलोनियों में भरा पानी
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेम्पो टैक्स गाड़ी नं. CG10 BP 8657 जोरा गांव में रोड के किनारे लगे लिप्टिस के पेड़ से टकराया था। जिसमें ड्रायवर को भी गंभीर चोटें आई है। वहीं सड़क दर्घटना के बाद टेम्पो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।