ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की का लंदन में शानदार स्वागत, ब्रिटिश पीएम ने गले लगाया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का स्वागत किया और कहा कि ब्रिटेन में आपको पूरा समर्थन प्राप्त है। साथ ही कहा कि हम यूक्रेन के साथ और आपके साथ खड़े हैं।

लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस के ठीक एक दिन बाद जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे। लंदन में उन्हें प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से गर्मजोशी भरा स्वागत मिला। जब जेलेंस्की 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए। स्टॉर्मर ने उन्हें गले लगाया और आश्वासन दिया कि ब्रिटेन यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है।
प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने जेलेंस्की से कहा कि आपको पूरे ब्रिटेन का समर्थन प्राप्त है और हम आपके साथ हैं। चाहे इसमें कितना भी समय लगे। इस मुलाकात के दौरान ब्रिटेन ने यूक्रेन को 2.26 बिलियन पाउंड का लोन देने की घोषणा की जिससे सैन्य और आर्थिक सहायता मिलेगी।
लंदन में आज यानी रविवार को यूरोपीय देशों की एक समिट होनी है। इस समिट में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली समेत 13 देश शामिल होंगे। साथ ही NATO के महासचिव और यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट भी शामिल होंगे।
इधर, यूक्रेन के सपोर्ट के मुद्दे पर यूरोपियन यूनियन (EU) के अंदर भी दरार नजर आ रही है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको का कहना है कि वो यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य तौर पर मदद नहीं देंगे। यूक्रेन कभी भी सैन्य ताकत के दम पर रूस को बातचीत के टेबल पर नहीं ला पाएगा।
इससे पहले हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने भी जेलेंस्की के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का सपोर्ट किया है। व्हाइट हाउस में दोनों के बीच हुई बहस के बाद उन्होंने ट्रम्प को मजबूत और जेलेंस्की को कमजोर कहा था। उन्होंने ट्रम्प का धन्यवाद भी किया।