भिंड में तहसील परिसर के अंदर बाबू ने की महिला से मारपीट, कलेक्टर ने बाबू को किया सस्पेंड

भिंड जिले की गोहद तहसील में सोमवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला के साथ सरकारी बाबू ने मारपीट की। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबू नवल किशोर गौड़ को निलंबित कर दिया और उसे निलंबन के दौरान एंडोरी तहसील में अटैच कर दिया गया है।

Updated: Jan 21, 2025, 03:30 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भिंड| जिले की गोहद तहसील में सोमवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला के साथ सरकारी बाबू ने मारपीट की। 55 वर्षीय महिला का नाम दीपा जाटव है, और वह लोधे की पाली गांव की निवासी हैं। महिला किसी सरकारी काम के सिलसिले में तहसील कार्यालय पहुंची थीं। महिला ने कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि वहां पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने काम कराने के बदले रिश्वत ली थी, लेकिन उसके बावजूद उसका काम नहीं किया गया। जब महिला ने इस बात का विरोध किया और अपने काम के बारे में पूछताछ की, तो बाबू गुस्से में आ गया और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इसके बाद कार्यालय में विवाद बढ़ते ही बाबू ने महिला पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए और अपने जूते से भी उसकी पिटाई की। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी ने बेरहमी से उसकी पिटाई जारी रखी। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढे़ं: भोपाल: राज्यपाल के काफिले के पास खड़े व्यक्ति से मारपीट, आरोपी ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, और वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। गोहद एसडीएम पराग जैन ने बताया कि इस घटना का वीडियो मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबू नवल किशोर गौड़ को निलंबित कर दिया और उसे निलंबन के दौरान एंडोरी तहसील में अटैच कर दिया गया है।

वहीं, पुलिस ने भी आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। महिला के परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि महिला को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।