MP: प्रेमी से शादी की जिद में मोबाइल टॉवर पर चढ़ी नाबालिग, डेढ़ घंटे समझाने के बाद सुरक्षित उतरी

देवास जिले में नाबालिग लड़की प्रेमी से शादी की जिद में 50 मीटर ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। प्रेमी और परिजनों की समझाइश के बाद वह सुरक्षित नीचे उतर आई।

Updated: Dec 22, 2025, 04:34 PM IST

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक बेहद संवेदनशील और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी एक नाबालिग लड़की जान जोखिम में डालते हुए करीब 50 मीटर ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। यह मामला रविवार का है जो सतवास तहसील के धासड़ गांव में हुआ। जब सोमवार को इसका वीडियो सामने आया तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही ग्रामीणों ने लड़की को मोबाइल टॉवर पर चढ़ते देखा लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और लड़की को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें:यूक्रेनी सेना की कैद में गुजरात का छात्र, पीएम मोदी से की घरवापसी में मदद की अपील

ग्रामीणों के मुताबिक, टॉवर पर चढ़ने के बाद लड़की राहुल नाम के युवक और अपने परिजनों को मौके पर बुलाने की जिद करने लगी थी। वह लगातार कह रही थी कि वह राहुल से ही शादी करेगी और परिवार वाले उसकी बात नहीं मान रहे हैं। लड़की का आरोप था कि इसी वजह से वह मानसिक तनाव में है और जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेगी। बताया जा रहा है कि युवक और लड़की का गोत्र एक होने के कारण परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और इसी बात को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था।

उस दौरान लड़की ने साफ शब्दों में नीचे उतरने से इनकार कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा। जब कुछ ग्रामीण उसे समझाने के लिए टॉवर पर चढ़ने लगे तो लड़की वहां से छलांग लगाने की धमकी देने लगी। इससे मौके पर मौजूद लोगों की चिंता और बढ़ गई और माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ CAF कैंप में फायरिंग, जवान ने सो रहे साथी को मारी गोली

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों की पहल पर लड़की के प्रेमी राहुल को भी मौके पर बुलाया गया। युवक और उसके परिजनों ने टॉवर के नीचे से लड़की से बातचीत की और उसे समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद लड़की का गुस्सा और तनाव धीरे-धीरे कम हुआ और आखिरकार युवक व परिजनों की समझाइश पर वह सुरक्षित रूप से मोबाइल टॉवर से नीचे उतर आई।

सतवास थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से करीब पांच मिनट पहले ही ग्रामीणों और परिजनों की समझाइश से लड़की नीचे उतर चुकी थी। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। लड़की को समझाया गया कि उसकी उम्र अभी 18 साल पूरी होने में लगभग तीन महीने बाकी है। परिजनों ने भरोसा दिलाया कि बालिग होने के बाद दोनों की शादी करवा दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद लड़की मान गई। पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए लड़का और लड़की दोनों को अस्थायी तौर पर रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:MP से बाघिन को लेकर राजस्थान पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, देश का पहला इंटर स्टेट टाइगर ट्रांसलोकेशन