अमेरिका का एयर सिस्टम फेल, पूरे US में रोकी गईं उड़ानें, सरकार बोली- हमें नहीं पता यह कब ठीक होगी

फेडरल एविएशन एजेंसी ने कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल' हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि, इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं।

Updated: Jan 11, 2023, 12:31 PM IST

वॉशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है। यहां एयर मिशन सिस्टम फेल होने की वजह से सभी विमानों हवाई अड्डों पर उतार लिए गए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के सभी उड़ानों को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक रोका गया है। वहीं अमेरिकी सरकार का कहना है कि हमें नहीं पता यह कब ठीक होगी।

यूएस मीडिया ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के हवाले से ये जानकारी दी है। फेडरल एविएशन एजेंसी ने कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल' हो गया है। FAA ने नए बयान में कहा- यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है। फ्लाइट ऑपरेशन्स जल्द रीस्टोर करने की कोशिश की जा रही है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 1,110 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। 90 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। सिविल एविएशन की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है। अमेरिकी इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है।