कोरोना : ठीक हुए ब्रिटिश पीएम ने कहा- सोशल डिस्‍टेंस रखें

कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जॉनसन ने एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सिस्टम का आभार माना है।

Publish: Apr 14, 2020, 08:26 AM IST

british prime minister boris johnson
british prime minister boris johnson

कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले कुछ दिनों से लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। प्रधानमंत्री के कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने जॉनसन के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबर दी है। ग़ौरतलब है कि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले रविवार को उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती किया गया था। संक्रमण बढ़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। आईसीयू में 3 दिन तक रहने के बाद अब जॉनसन की सेहत में सुधार दिखने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कहा गया है कि मेडिकल टीम की सलाह पर अभी कुछ दिनों तक प्रधानमंत्री अपने कामकाज से दूर रहेंगे।

 

अस्पताल से बाहर आने के बाद जॉनसन ने अपने एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सिस्टम का आभार माना है और लोगों से सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है। 55 वर्षीय जॉनसन को संक्रमित होने के 10 दिन बाद कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रकट होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इटली, फ्रांस और जर्मनी की तरह इन दिनों ब्रिटेन भी कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है। अब तक ब्रिटेन में कोरोना महामारी से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोगों का इलाज चल रहा है।