CBSE Board exam : अपने ही स्कूल में होगी परीक्षा
CBSE exam update: 10वीं, 12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं क्लास के बचे हुए विषयों की बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर की परीक्षा सेल्फ सेंटर में होगी। परीक्षार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा दें सकेंगे। उन्हे किसी दूसरे परीक्षा सेंटर पर नहीं जाना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई ने यह फैसला लिया है।
Click Lockdown 4.0 exam : 10-12 वीं की परीक्षाओं को हरी झंडी
बोर्ड के इस फैसले से उन छात्रों को राहत मिली है जिनके परीक्षा केंद्र काफी दूरी पर हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट और टाइमटेबल जारी कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं 2020 की परीक्षाएं 1, 2, 10 और 15 जुलाई को होंगी। वहीं सीबीएसई 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज का पेपर 9 जुलाई को निर्धारित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सभी गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की है। परीक्षा केंद्र में परीक्षक, छात्र और स्टॉफ को फेस मास्कस पहनना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ ही सोशल डिस्टें सिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।
सीबीएसई के नए चेयरमेन ने पद संभाला
ओडिशा कैडर के 1990 बैच के आईएएस मनोज आहूजा ने 20 मई को सीबीएसई के चेयरमेन का पद संभाल लिया है।
#CBSE welcomes new Chairman pic.twitter.com/geiWelmpqJ
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 20, 2020