Coronavirus India : देश में 3,43,091 कोरोना पॉजिटिव
corona death cases : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,667 नए मरीज मिले हैं वहीं अब तक 9,900 लोगों की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,667 नए मरीज मिले हैं वहीं 380 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 3,43,091 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 9,900 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,53,178 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 1,80,013 मरीज इस महामारी से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं।
इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक अबतक देशभर में तकरीबन 59 लाख सैंपल की जांच हुई है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 9,900 लोगों की जान ली है। दुनियाभर में इस महामारी से अबतक लगभग 81 से ज्यादा लाख लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 4 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
10,667 new #COVID19 cases and 380 deaths reported in the last 24 hours. The total number of positive cases in the country now stands at 343091 including 1,53,178 active cases, 1,80,013 cured/discharged/migrated and 9,900 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/O15XwZZe7T
— ANI (@ANI) June 16, 2020
पिछले 9 दिनों में तकरीबन 1 लाख नए मामलों के साथ भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। इसी के साथ भारत ने ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 21 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों का संख्या 8 लाख 92 हजार से ज्यादा है। तीसरे पायदान पर रूस है जहां 5 लाख 37 हजार से ज्यादा केस हैं।