Rajasthan Corona Update : सीमाएं सील नहीं आवागमन कंट्रोल होगा
rajasthan corona live : राज्य में आवाजाही रोकने के लिए सीमाएं सील करने की जगह अब आवागमन नियंत्रित करने का आदेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अंतर्राज्यीय सीमाओं को एक सप्ताह के लिए सील करने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अब इस आदेश को पलट कर कहा है कि सीमाएं सील नहीं होगी केवल आवागमन नियंत्रित किया जाएगा। यह फैसला प्रवासी मजदूरों से प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लिया गया है।
अबतक राजस्थान में 3209 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,368 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में पिछले 24 घण्टों में 123 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिससे संक्रमितों का संख्या बढ़कर 11,368 तक जा पहुंचा है।
3209 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद देशभर के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थान आए हैं। कोरोना के खिलाफ अभियान में ये प्रवासी राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हुए हैं। प्रदेश में अबतक 3209 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं इस संक्रमण से 256 लोगों की मौत हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण को काबू में करने के लिए बुधवार को उच्च स्तरीय समिक्षा बैठक बुलाई है।