Ahmed Patel : तीसरी बार घर पहुंची ईडी की टीम

ED Enquiry : स्टरलिंग बायोटेक के मालिक संदेसरा बंधुओं पर भारतीय बैंकों से 14 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की धोखाधड़ी का आरोप

Publish: Jul 03, 2020, 06:46 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस व राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। पिछले पांच दिनों में यह तीसरी बार है जब ईडी की टीम पूछताछ के सिलसिले में पटेल के आवास पर पहुंची है। इसके पहले ईडी ने पटेल से 30 और 27 जून को पूछताछ किया था। बता दें कि विभाग ने 70 वर्षीय कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए दो बार तलब किया था लेकिन उन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को घर पर रहने का निर्देशों का हवाला दिया था। केंद्रीय एजेंसी की टीम उनसे संदेसरा बंधुओं से जुड़े धनशोधन कानून मामले में पूछताछ कर रही है। 

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) की तीन सदस्यीय टीम कुछ अन्य अधिकारियों के साथ मध्य दिल्ली स्थित अहमद पटेल के आवास 23, मदर टेरेसा क्रिसेंट होम पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर मास्क और ग्लव्स पहने हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ फाइलें भी रखी हुई थी। जानकारी के मुताबिक पटेल का बयान धनशोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जा रहा है और संदेसरा बंधुओं के साथ उनके कथित संबंधों की जांच की जा रही है। इसके पहले जब ईडी की टीम पटेल के घर गयी थी तो उन्होंने केंद्र सरकार पर बदले की करवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार के मेहमान घर आए थे। सरकार चीन से लड़ने के बजाय विपक्ष से लड़ रही है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, संदेसरा बंधुओं पर आरोप है कि इन लोगों ने कई बैंकों को भारी चूना लगाया है। स्टरलिंग बायोटेक नामक कंपनी के मालिक संदेसरा बंधुओं पर भारतीय बैंकों से 14 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। घोटाले के आरोपी संदेसरा बंधु कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी बताए जाते हैं। इसी सिलसिले में ईडी ने उनसे पूछताछ की है।