उत्तराखंड के थराली में बादल फटने से हाहाकार, 1 की मौत, घरों में 2 फीट तक मलबा घूसा
घटना चमोली जिले के थराली में हुई है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम में राहत बचाव कार्य में लगी है। वहीं इसमें आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ो में काफी नुकसान हुआ है।

थराली। उत्तराखंड के थराली में शुक्रवार रात बादल फटने की घटना सामने आई है। इससे थराली बाजार, आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में पानी भर गया। रहवासी क्षेत्रों के कई घरों में मलबा घूस गया। इस तबाही में 1 युवती की मौत हुई है जबकि 1 व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
घटना चमोली जिले के थराली में हुई है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम में राहत बचाव कार्य में लगी है। अच्छा रात 12:30 से 1 बजे के बीच हुआ। वहीं इसमें आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ो में काफी नुकसान हुआ है। दोनों गांव मिलकर 70-80 घरों में तकरीबन 2 फीट तक मलबा घुसा है। थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग मिंग गधेरा के पास मलबा भरने के कारण बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों को सड़कों पर खाना खिलाने पर पाबंदी, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने कहा की थराली तहसील मुख्यालय के 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाली कई जगहों पर भीषण तबाही मची। क्योंकि स्थानीय नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा। बता दे उत्तराखंड में 18 दिनों के अंदर बादल फटने की यहां दूसरी घटना है। इससे पहले धराली में बादल फटने से 5 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग गायब हुए थे।
वहीं प्रशासन ने बचाव कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस ने जिले के सभी आंगनबाड़ी और स्कूलों को शनिवार (23) अगस्त तक बंद करने का नोटिस जारी किया है।