India and china dispute : गलवान घाटी पर चीन का कब्जा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि हमारी सरकार रोमन सम्राट नीरो जैसे सारंगी बजा रही है।

Publish: Jun 14, 2020, 07:02 AM IST

भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा गतिरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने दावा किया है कि चीनी फौज ने लद्दाख की पूरी गलवानघाटी पर अवैधकब्ज़ा कर लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारी सरकार रोमन सम्राट नीरो जैसे सारंगी बजा रही है।

पूर्व जज जस्टिस काटजू ने शनिवार सुबह भारत-चीन सीमा विवाद पर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने भारत सरकार पर शुतुरमुर्ग जैसे आंखें मूंद बैठे रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'चीनी फ़ौज ने लद्दाख की पूरी गलवान घाटी पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है,पर हमारी सरकार शुतुरमुर्ग जैसे आँख मूंदे बैठी है, रोमन सम्राट नीरो जैसे सारंगी बजा रही है, या प्रेमचंद की कहानी शतरंज के खिलाड़ी के पात्र मीर और मिर्ज़ा साहेब जैसे खतरे से अनभिज्ञ खेल में मग्न है।'