ओलंपिक उद्घाटन से पहले फ्रांस की रेल नेटवर्क पर हमला, 8 लाख यात्री स्टेशनों पर फंसे

ओलंपिक उद्घाटन से कुछ ही घंटों पहले फ्रांस में रेल नेटवर्क पर बड़ा अटैक हुआ है। यात्रियों से यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है।

Updated: Jul 26, 2024, 03:21 PM IST

पेरिस। फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले ट्रेन नेटवर्क पर बड़ा हमला हुआ है। फ्रांसीसी रेलवे कंपनी SNCF ने शुक्रवार को कहा कि हाई-स्पीड टीजीवी नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है। इसका उद्देश्य देश के हाई-स्पीड नेटवर्क को कमजोर करना है। 

पेरिस के समयानुसार, सुबह 5:15 मिनट पर कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर सामने आई है। हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।

SNCF ने अपने सैकड़ों कर्मियों को ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के काम पर लगा दिया है। वहीं हमले को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। फ्रांस की रेलवे लाइन्स को इस्तेमाल न करने को कहा गया है। रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत के 117 खिलाड़ी फ्रांस गए हुए हैं।

फ्रांस की नेशनल रेलवे कंपनी ने बताया कि देश में कुल 4 प्रमुख हाई-स्पीड ट्रेन लाइनें हैं, जो पूरे देश को पेरिस से जोड़ती हैं। इनमें से 3 पर हमला हुआ है, जबकि 1 रेलवे लाइन पर अटैक को नाकाम कर दिया गया। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ओलिंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 3 लाख दर्शक और 10 हजार 500 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। लेकिन इसके पहले रेल नेटवर्क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले के पीछे कौन है और उसका उद्देश्य क्या है, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।