ओवल टेस्ट में भारत की शानदार जीत, सिराज की घातक गेंदबाजी ने मैच पलटा

भारत ने पांचवे टेस्ट को 6 रन से जीत सीरिज 2-2 से बराबरी कर ली। टीम के लिए एक समय यह मैच निकालना काफी मुश्किल लगा रहा था। लेकिन, टीम ने पांचवे दिन शानदार गेंदबाजी कर मैच अपने नाम किया। जहां आखिरी दिन जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे।

Updated: Aug 04, 2025, 05:38 PM IST

Photo Courtesy: Times Of india
Photo Courtesy: Times Of india

स्पोर्ट्स। भारत बनाम इंगलैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंख्ला खेली जा रही है। जिसे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का नाम दिया गया। फाइनल टेस्ट मैच द ओवल में दोनों टीमों के बीच खेला गया। जहां भारत ने अंतिम टेस्ट को 6 रन से जीत सीरिज 2-2 से बराबरी कर ली। भारतीय टीम के लिए एक समय यह मैच निकालना काफी मुश्किल लगा रहा था। लेकिन, टीम ने पांचवे दिन शानदार गेंदबाजी कर मैच अपने नाम किया।

टीम को आखिरी दिन जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे। वहीं इंग्लैंड जीत के बेहद नजदीक थी। और लक्ष्य से सिर्फ 35 रन दूर थीं। जहां भारतीय गेंदबाजी युनिट ने विस्फोटक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट आसानी से निकाल लिए। मोहम्म्द सिराज ने बेहतरीन गेंदों से 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। वहीं प्रसिध्द कृष्णा ने सटीक गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: 19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस विमेंस वर्ल्डकप जीता, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

द ओवल में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाएं वहीं इंग्लैंड ने 247 रन स्कोरबोर्ड में जोड़े। 23 रन से पीछे होते हुए भारतीय टीम 396 रन पर पहुंची और इंग्लिश टीम को 346 रन का टारगेट मिला। यहां तक इंग्लैंड अच्छा खेल रही थी। टीम 200 रन सिर्फ 2 विकेट गंवाई थीं, लेकिन बैरी ब्रुक और जो रूट की सैंचुरी के बाद से टीम नहीं संभली और एक के बाद एक पूरी टीम लड़खड़ा गई। भारत ने सीरिज का दूसरा और पांचवा टेस्ट जीता, वहीं इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीतने में कामयाब रही। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।