इतने टैरिफ लगाऊंगा कि सिर चकरा जाएगा, जंग रोकने के लिए देनी पड़ी थी पीएम मोदी को धमकी: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि जंग रोकने के लिए उन्होंने पीएम मोदी को धमकी दी थी और इसके पांच घंटे बाद ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने हलचल मचा दी है। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चले युद्ध को रुकवाया था। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर लड़ाई नहीं रुकी तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा और पाकिस्तान पर ऊंचे टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने यह दावा व्हाइट हाउस में हुई अपनी कैबिनेट बैठक के दौरान किया।
ट्रंप ने कहा कि, ‘मैंने पीएम मोदी से कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ जंग नहीं रुकी तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा। अगर लड़ाई बंद नहीं हुई तो इतने ऊंचे टैरिफ लगाऊंगा कि उनका सिर घूम जाएगा। इसके बाद पांच घंटे में ही सब खत्म हो गया।' ट्रंप ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान से जंग खत्म करने के लिए 24 घंटे दिए थे, लेकिन उन्होंने 5 घंटे में ही युद्ध रोक दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने उन्हें (पीएम मोदी) कहा मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता… आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाओगे… मैंने कहा, कल मुझे फिर फोन करना लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे या हम आप पर ऐसे शुल्क लगाएंगे जो इतने ऊंचे होंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा।' ट्रंप ने कहा, पांच घंटे के भीतर यह (युद्ध खत्म) हो गया। शायद यह फिर से शुरू हो जाए लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा।
ट्रंप के बयान से एक बार फिर पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ट्रंप ने कहा कि जब हिंदुस्तान-पाकिस्तान की जंग हो रही थी तब मैंने पीएम मोदी से कहा कि ये जो आप कर रहे हैं उसे 24 घंटे के अंदर बंद करिए और 5 घंटे में ही उन्होंने सब बंद कर दिया।