India China Dispute : शांति के लिए हुई लेफ्टिनेंट जनरल स्‍तर की चर्चा

वार्ता के बाद भारतीय डेलिगेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे 14 कॉर्प्स बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह लेह के लिए रवाना हुए।

Publish: Jun 07, 2020, 06:57 AM IST

Photo courtesy : navjivanindia
Photo courtesy : navjivanindia

पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर एक महीने से चल रहे सीमा विवाद के बीच शनिवार को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत खत्म हो गयी है। वार्ता के बाद भारतीय डेलिगेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे 14 कॉर्प्स बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह लेह के लिए रवाना हुए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने बैठक के कुछ घंटों पहले अपने प्रतिनिधि को बदला था जिसका पड़ोसी मुल्क की ओर से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। यह बातचीत पूर्वी लद्दाख में चीन की साइड माल्डो में हुई। इंडियन आर्मी के प्रवक्ता ने बताया है कि गतिरोध को देखते हुए दोनों देशों के सैन्य अधिकारी बातचीत जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पहले दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 12 राउंड बातचीत हुई है।

 

गौरतलब है कि मंगलवार को भी दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखी। कोई ठोस हल न निकलने के वजह से बैठक बेनतीजा रही। वहीं इसके पहले ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत की कोशिश भी की गई थी लेकिन वह प्रयास भी असफल होने के बाद अब लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत करने का निर्णय लिया गया था।