भोपाल में ED दफ्तर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने चलाए वाटर कैनन
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दायर किए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, भोपाल में ED कार्यालय को घेरा

भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल किया है। इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी आरोपी बनाया गया है। कांग्रेस इस कार्रवाई के खिलाफ मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बारह जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती थी और ईडी दफ्तर के पर बैरिकेडिंग की गई थी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जब बैरिकेडिंग के समीप पहुंचे तो पुलिस ने बलप्रयोग शुरू किया। पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को तीतर-बितर किया गया।
यह भी पढे़ं: पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, जीतू पटवारी ने कार्रवाई को बताया अलोकतांत्रिक
पुलिस कार्रवाई को लेकर एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने कहा कि पुलिस द्वारा कोई बलप्रयोग नहीं किया गया है। युवा कांग्रेस के लोग दो दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने उन्हें वार्निंग दी इसके बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस अफसर ने मजाकिया लहजे में कहा कि भीषण गर्मी है ऐसे में पानी की बौछार से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहत दी गई है।
इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने सोनिया और राहुल गांधी को लेकर ईडी के एक्शन को अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने कहा कि जब-जब मोदी डरता हैं, ED को आगे करता है। राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है। इसलिए, त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी और जननायक राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी न पहले डरे थे, न अब डरेंगे। कांग्रेसी पहले भी लड़े थे, अभी भी लड़ेंगे।