Indo-Nepal Border Dispute : नेपाल ने बनाई पांच नई चौकियां

उत्तरप्रदेश से लगी नेपाल बॉर्डर पर सरहद को लॉक करने में इस्तेमाल किए जाने वाले भारत के पांच पोल गायब हैं

Publish: Jun 16, 2020, 01:28 AM IST

नक्‍शा विवाद में भारत और नेपाल के बीच सीमा पर गतिरोध बढ़ रहा है। नेपाल ने सरहद पर पांच नई चौकियां बनाई है जहां सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों को तैनात किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरप्रदेश से लगे नेपाल बॉर्डर पर भारत के पोल गायब हो गए हैं जो सरहद को लॉक करने में इस्तेमाल किए जाते थे। एसएसबी ने इस बात की सूचना गृह मंत्रालय और उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के जिला न्यायाधीश को दी है वहीं सीमा पर गश्त को बढ़ा दिया गया है और सभी चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

शनिवार को नेपाली संसद ने विवादित नक्शे को पारित किया है जिसमें उसने भारत के उत्तराखंड में स्थित लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बताया है। विवादित नक्शे को पारित करने के बाद नेपाल ने सीमा पर पांच पोल गायब कर दिए हैं। मामले की जानकारी एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने लखीमपुर खीरी जिला न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह को पत्र लिखकर दी है। बता दें कि एसएसबी की 39 वीं बटालियन लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर 62.9 किलोमीटर क्षेत्र की रक्षा करती है। हाल ही में बिहार से लगी सीमा पर तनाव के बाद यहां भी सारी चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक जब कमांडेंट से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 'अतिक्रमण भौगोलिक कारणों से हो सकता है क्योंकि नेपाल में लेखपालों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में 'नो मैन्स लैंड' के जमीन आवंटित की है। ऐसा प्रशासनिक गलतियों के कारण भी संभव है। इसलिए हमने खीरी डीएम को इसकी जानकारी दी ताकि नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर मुद्दे को सुलझाया जा सके।'