विदिशा में नायब तहसीलदार की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की एंगल से जांच कर रही पुलिस
विदिशा में नायब तहसीलदार कविता कंडेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे अपने सरकारी आवास की तीसरी मंज़िल से गिर गईं। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजस्व परिसर सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ होगा।
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में नायब तहसीलदार कविता कंडेला की संदिग्ध मौत ने प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार सुबह अपने सरकारी आवास की तीसरी मंजिल से गिर गईं थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई हादसा।
घटना सांची रोड स्थित राजस्व परिसर की है जहां कविता अपने सरकारी फ्लैट में रहती थीं। जानकारी के मुताबिक, सुबह वे अपनी छत पर थीं और कुछ ही देर बाद नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी। आवाज़ सुनकर तुरंत आस पास के लोग इकट्ठा हुए और एंबुलेंस बुलवाई गई लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी सांसें थम चुकी थीं। जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत जैन के मुताबिक, उन्हें गंभीर चोटें आई थी जिसकी वजह से उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने एहतियातन पूरे राजस्व परिसर को सील कर दिया है ताकि जांच के दौरान किसी सबूत में छेड़छाड़ न हो। फॉरेंसिक टीम ने छत के किनारों, सीढ़ियों और आसपास के हिस्सों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। मौके से मिले संभावित निशानों और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि हर एंगल से जांच जारी है। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है और उनके बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट रूप से सामने आ सकेगा।
कविता कंडेला जिले में नायब तहसीलदार के रूप में कार्यरत थीं और राजस्व विभाग में उनकी छवि जिम्मेदार अधिकारी की रही है। अचानक हुई इस घटना से प्रशासनिक महकमे में शोक और हैरानी का माहौल है। अब जांच रिपोर्ट ही इस रहस्यमय मौत पर से पर्दा हटाएगी कि यह एक दर्दनाक हादसा था या किसी अनजानी वजह ने एक अधिकारी की जान ले ली।




