आज से ट्रेन टिकटों की E-ticket booking बुकिंग शुरू

train list : 1 जून से चलने वाली यात्री ट्रेनों की सूची जारी

Publish: May 21, 2020, 08:05 PM IST

लॉक डाउन का चौथा फेज़ 31 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में देश की रफ्तार को पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे ज़रूरी गतिविधियों को शुरू किया जाने लगा है। भारतीय रेल भी एक बार फिर से पटरी पर लौटने की तैयारी में है। भारतीय रेल मंत्रालय 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है । ऐसे में यात्री 21मई, सुबह दस बजे से IRCTC की साइट से टिकटों की बुकिंग कर पाएंगे।

ऑनलाइन ही होगी बुकिंग

टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से ही हो पाएगी। फिलहाल स्टेशन की टिकट खिड़कियां बंद ही रहेंगी।

वेटिंग टिकट वाले नहीं कर पाएंगे यात्रा

रेलवे टिकट बुक करने वाले यात्रियों को आरएसी और वेटिंग टिकट तो जारी करेगा, लेकिन वेटिंग टिकट वालों को सफ़र करने की अनुमति नहीं मिलेगी। अमूमन वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यह सुविधा टिकट काउंटर से बुक किए टिकटों में होती है। लेकिन चूंकि अभी फिलहाल ऑनलाइन टिकट बुक करने की ही सुविधा उपलब्ध है, उसके बावजूद यात्रियों को ऑनलाइन वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा फैसला कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखकर, सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनज़र लिया गया है।