CISCE बोर्ड 10th-and-12th का टाइम टेबल जारी, देखें कब है परीक्षा
coronavirus के कारण CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। lockdown 4 में छूट मिलने के बाद CISCE बोर्ड ने बची हुई परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी है।

गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए सभी राज्य सरकारों को जारी एडवाइजरी के बाद, तमाम बोर्ड अब परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के बाद अब सीआइसीएसई बोर्ड ने भी दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दरअसल कोरोना के प्रकोप और देशव्यापी लॉक डाउन के चलते तमाम बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया था । लेकिन धीरे धीरे देश भर में ज़रूरी सभी गतिविधियों को गति देने का काम शुरू हो रहा है। ऐसे में छात्रों के भविष्य को भी गति देने के लिए , सीबीएसई बोर्ड के बाद अब सीआईसीएसई बोर्ड ने भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए टाईम टेबल निर्धारित कर दिया है।
1 जुलाई से 14 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं
आईसीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 2 से 12 जुलाई तक कराएगा, तो वहीं बारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 14 जुलाई के दरमियान कराया जाएगा।
CISCE board examinations for the remaining subjects/papers of class 10 to be held from 2nd July to 12th July 2020. Examinations for the remaining subjects/papers of class 12 to be held from 1st July to 14th July 2020: Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) pic.twitter.com/G4pCDBppBQ
— ANI (@ANI) May 22, 2020
बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन
परीक्षाओं का टाईम टेबल निर्धारित करने के साथ साथ बोर्ड ने छात्रों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है, जिसके मुताबिक छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर अपने साथ हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से लाना होगा। तो वहीं छात्र चाहें तो ग्लब्स पहन कर आ सकते हैं। ग्लब्स पहन कर आना अनिवार्य नहीं किया गया है।