इटली: 24 घंटों में कोरोना से सबसे कम मौतें

इस आंकड़े को देश में कोरोना वायरस के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.

Publish: May 18, 2020, 05:39 AM IST

इटली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से इस संक्रामक रोग से पिछले 24 घंटे में सबसे कम 153 लोगों की मौत हुई है. इसे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है.

देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने 16 मई को बताया कि इसके साथ ही इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 31,763 पर पहुंच गई है.

इससे पहले मृतकों की सबसे कम संख्या देशव्यापी बंद की घोषणा के एक दिन बाद नौ मार्च को दर्ज की गई थी.

इस बीच इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की हरी झंडी दिए जाने से पहले वह ‘और अधिक गारंटी’ चाहते हैं.

क्लबों ने चैंपियनशिप को दोबारा शुरू करने के लिए 13 जून की तारीख का सुझाव दिया है जबकि खिलाड़ियों की समूह में ट्रेनिंग 18 मई से शुरू होगी.

हालांकि लीग को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया पर मतभेद है.

Click: आठ अमेरिकी नाविक दोबारा कोरोना संक्रमित

कोंटे ने वीडियो प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को कहा, ‘‘सत्र शुरू करने से पहले हमें कुछ और गारंटी की जरूरत है और खेल मंत्री विनसेंजो स्पाडाफोरा से बात करते हुए फिलहाल हमें यह गारंटी नहीं मिली है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि वे जल्द ही वे इसे हासिल कर लेंगे. ’’

कई क्लबों का मानना है कि सरकार की तकनीकी और वैज्ञानिक समिति की सिफारिशों के बाद इतालवी फुटबॉल महासंघ ने जो स्वास्थ्य नियम बनाए हैं उन्हें लागू करना असंभव है

वहीं देश में 875 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 224,760 हो गए हैं.