US Presidential Election 2020: जो बाइडेन को बताया चीन का चीयरलीडर

Mike Pence: रिपबल्किन पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस, उनका सामना भारतीय मूल की कमला हैरिस से

Updated: Aug 28, 2020, 03:43 AM IST

Photo Courtesy: Swaraj Express
Photo Courtesy: Swaraj Express

अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अमेरिकियों से उन्हें दोबारा चुनने की अपील करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधा और उन्हें चीन का ‘चीयरलीडर’ और कट्टरपंथी वामपंथ का ‘ट्रोजन हॉर्स’ बताया। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के तीसरे दिन 61 वर्षीय पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया।

दरअसल, यूनानियों ने ट्राय शहर में दाखिल होने के लिए लकड़ी का घोड़ा बनाया था, जिसे ‘ट्रोजन हॉर्स’ कहा जाता है। यूनानी सैनिक इस घोड़े में छुप गए थे। ट्राय के लोग घोड़े को किले के अंदर ले गए और यह उनकी हार का कारण बना।

पेंस के भाषण के दौरान लोगों ने ‘‘चार साल और’’ के नारे लगाए। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। पेंस ने नामंकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि अमेरिका को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए, हमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चार साल व्हाइट हाउस में चाहिए।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से होगा। वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस को उतारा है। बाल्टीमोर के फोर्ट मैकहेनरी से अपने भाषण में पेंस ने कहा, ‘‘ जो बाइडेन कम्युनिस्ट चीन के एक ‘चीयरलीडर’ हैं....उन सभी शुल्कों को निरस्त करना चाहते हैं जो अमेरिकी श्रमिकों को बराबरी का मौका दे रहे हैं और उन्होंने वैश्विक महामारी के बाद चीन से सभी तरह की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले का भी विरोध किया।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अचानक यहां पहुंचकर सभी को चौका दिया। पेंस ने अपने संबोधन में बाइडेन की हर नीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाइडेन ‘‘कट्टरपंथी वाम के ‘ट्रोजन हॉर्स’ से अधिक कुछ नहीं है।’’

Click: Joe Biden: भारत को सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने में करेंगे मदद

पेंस ने कहा कि अगर मतदाता एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो ‘‘हमारी विरासत के अपमान पर चुप रहे’’ तो ट्रम्प ‘‘आपके लिए नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप देखेंगे कि उनका एजेंडा स्पष्ट है, जो बाइडेन कट्टरपंथी वाम के ‘ट्रोजन हॉर्स’ से अधिक कुछ नहीं होंगे। पहले कभी चुनाव में पसंद इतनी स्पष्ट नहीं थी, और पहले कभी इतना कुछ दांव पर नहीं था।’’

इससे पहले पेंस ने कहा था, ‘‘ और पिछले चार साल में, मैंने देखा कि राष्ट्रपति को कई बार निशाना बनाया गया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अमेरिका के लोगों से किए वादों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, जो विश्वास राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुझमें दिखाया, उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन और ईश्वर की कृपा से, मैं विनम्रतापूर्वक अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के आपके नामांकन को स्वीकार करता हूं।’’