सैक्सोफ़ोन बजाती अंतरिक्ष यात्री की तस्वीर इंटरनेट पर बनी सनसनी
अंतरिक्ष यान में सैक्सोफ़ोन बजाती जेसिका मीर का फ़ोटो अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने जारी किया है, साथ ही लोगों से यह भी पूछा है कि वे अंतरिक्ष में अपने साथ क्या ले जाना चाहेंगे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक अंतरिक्ष यात्री द्वारा ली गई फोटो ट्विटर पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। ट्विटर पर पोस्ट की गई फोटो में अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में सैक्सोफोन बजा रही हैं।। सेक्सोफोन बजाती मीर को शून्य गुरुत्वाकर्षण में तैरते हुए देखा जा सकता है।
अंतरिक्ष यान की यह तस्वीर अप्रैल में जेसिका के धरती पर वापस आने से पहले ली गई थी, लेकिन नासा ने इसे अब जारी किया है। जेसिका मीर अंतरिक्ष यात्रा पर जाते समय सैक्सोफोन साथ ले गई थीं। जिसे बजाते हुए जेसिका मीर का यह फोटो नासा ने कुछ घंटों पहले ही पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक और कमेंट आ चुके हैं। लोग इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।
We’ve recently asked what you would take with you on a trip to the Moon — and the “Expert Mode” dimensions are based on the actual space @NASA_Astronauts are allowed for their personal items! Learn more about the real-life #NASAMoonKit: https://t.co/w3Plf7DE5G pic.twitter.com/XdcWTLoXzB
— NASA (@NASA) November 15, 2020
नासा ने यह तस्वीर जारी करने के साथ ही साथ लोगों से यह भी पूछा है कि अगर उन्हें अंतरिक्ष यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो वे अपनी कौन सी प्रिय चीज़ साथ ले जाना चाहेंगे। नासा के इस सवाल पर बेहद दिलचस्प जवाब आ रहे हैं। लोग तरह-तरह की चीजें अंतरिक्ष में ले जाने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं। मसलन एक शख्स ने तो अपने साथ पियानो जैसा भारी-भरकम और विशाल म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने की इच्छा जाहिर की है।
I want to go to the international space station with my piano, it must be very strange, but at the same time fun to try to play it
— Bea (@bealemusr) November 15, 2020
आपको बता दें, अप्रैल में जेसिका मीर और अन्य दो अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन पर दो सौ से ज्यादा दिन बिताकर पृथ्वी पर वापस लौटे थे। नासा के एंड्रयू मोर्गन व जेसिका मीर और रुसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के ओलेग स्क्रीपोचका ने चहलकदमी की। मोर्गन ने अपने पहले ही मिशन के दौरान अंतरिक्ष में 272 दिन गुजारे। वहीं जेसिका मीर ने अन्य दो महिला साथियों के साथ 205 दिन अंतरिक्ष में बिताए। इनमें से क्रिस्टिना कोच फरवरी में धरती पर लौट आई थीं।