Amphan का असर देखने पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे पश्चिम बंगाल
amphan cyclone से प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हवाई दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 मई को बंगाल दौरे पर हैं।अम्फान तूफान से प्रभावित हुए क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उत्तर - दक्षिण 24 परगना ज़िले का हवाई दौरा करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के ज़रिए पीएम प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति व परिस्थिति का जायज़ा लेंगे।
#CycloneAmphan: For PM's aerial survey visit, Central ministers (who hail from Odisha and West Bengal) Dharmendra Pradhan, Babul Supriyo, Pratap Chandra Sarangi and Debasree Chaudhuri will accompany him. https://t.co/O62klrEQV2
— ANI (@ANI) May 22, 2020
तूफान ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट पानी से घिरा
बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान ने दस्तक दी थी। जिसके बाद 160-180 किलोमीटर की तेज़ गति से चलने वाली हावाओं ने दोनों ही राज्यों में भारी तबाही मचाई है। राजधानी कोलकाता के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। तेज़ चलने वाली हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ऐसे में तमाम स्थितियों का जायज़ा लेने प्रधानमंत्री बंगाल गए हैं।
मोदी ने मानी ममता की बात
ममता ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान पीएम मोदी से बंगाल का दौरा करने की अपील की थी। बंगाल दोनों ही राज्यों में तूफान से ज़्यादा प्रभावित हुआ है। अब तक बंगाल में अम्फान से 72 लोगों की जान चुकी है।ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल जाने का निर्णय लिया है।