Vienna Shooting: ऑस्ट्रिया के वियना में हुए आतंकी हमले में 7 की मौत, कई घायल

वियना के मेयर ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से घटना स्थल पर ही हो गई थी और एक महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई

Updated: Nov 03, 2020, 06:35 PM IST

Photo Courtesy: The national news
Photo Courtesy: The national news

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हैं। जिसमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि सोमवार को वियना में कुछ हथियारबंद बंदूकधारियों ने छह जगहों पर गोलीबारी की है।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड में एक आतंकी को ढेर कर दिया और अन्य की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पहली गोली शाम करीब 8 बजे चलाई गई। हमलावरों ने यहूदियों के एक पूजा स्थल के आसपास के इलाके को  अपना निशाना बनाया। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक आतंकवादी हमला बताया है। वहीं वियना के मेयर ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से घटना स्थल पर ही हो गई थी और एक महिला की मौत अस्पताल में इलाके के दौरान हुई।

और पढ़ें: काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, 25 की मौत कई घायल

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि पटाखों की आवाज है लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि गोलीबारी हुई है। आतंकियों ने हमले के लिए ऐसा वक्त चुना जब अगले दिन से ऑस्ट्रिया में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगना था। सभी लोग शाम के वक्त रेस्टोरेंट्स और पब आदि में काफी संख्या में आए हुए थे। लॉकडाउन लगने से पहले लोग आजादी की अंतिम शाम का लुत्फ उठा रहे थे। आतंकी हमले के बाद लोग कई जगह फंस गए और पुलिस ने उन्हें बाहर ना निकलने की सलाह दी। वहीं हमले के जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें हमलावर अंधाधुंध गोलीबारी करते दिखाई दे रहे हैं।