'वुहान लैब से फैला वायरस, सबूत मौजूद'

माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन का संक्रमण फैलाने का इतिहास रहा है.

Publish: May 05, 2020, 12:49 AM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि इस बात के काफी सबूत मौजूद हैं कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से ही सारी दुनिया में फैला है. उन्होंने यह दावा एबीसी नाम के एक न्यूज चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में किया.

इससे पहले भी कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस तरह के दावे कर चुके हैं. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इस नए कोरोना वायरस का स्रोत पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका निर्माण किसी लैब में नहीं हुआ है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पास इस बात के सबूत मौजूद हैं कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से फैला है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की इस बात से सहमत हैं कि ज्यादातर वैज्ञानिक मानते हैं कि कोरोना वायरस मानव निर्मित वायरस नहीं है और इसे जेनेटिकली मॉडिफाइड नहीं किया गया है.

Click: WHO ने कहा, चीन से सीख लो

माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन का संक्रमण फैलाने का इतिहास रहा है और वो अपने यहां काफी लोअर स्टैंडर्ड वाली लैब चलाता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की जवाबदेही तय करेंगे.

वहीं चीनी सरकार लगातार इन आरोपों को नकारती आई है कि वुहान स्थित लैब से वायरस फैला है.