आरोप : लॉकडाउन तोड़ने के लिए भड़का रहे ट्रंप

Publish: Apr 19, 2020, 03:26 AM IST

american president trump
american president trump

अमेरिकी राज्य वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसले ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ऊपर 'घरेलू विद्रोह भड़काने और झूठ फैलाने' का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप तब लगाया है जब डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके तीन अमेरिकी राज्यों में लॉकडाउन प्रावधानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है। उनके इन ट्वीट के बाद लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रंप ने जिन राज्यों में विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है, उन राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर हैं।

वाशिंगटन के गवर्नर ने कहा, "राष्ट्रपति के बयान गैरकानूनी और खतरनाक कृत्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। राष्ट्रपति लाखों लोगों को कोरोना संक्रमित होने के खतरे में डाल रहे हैं।"

वाशिंगटन के गवर्नर ने ट्वीट करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के असंतुलित और राज्यों को आजाद करने के बयानों से हिंसा भी भड़क सकती है। राष्ट्रपति घरेलू विद्रोह को बढ़ावा दे रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का प्रशासन खुद कह रहा है कि वायरस बहुत खतरनाक है और लॉकडाउन हटाने में अभी बहुत समय लगेगा।"

इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करते हुए तीन अमेरिकी राज्यों मिनिसोटो, मिशिगन और वर्जीनिया में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन प्रावधानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा था। उन्होंने न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कूमो पर भी निशाना साधा। कूमो ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उचित कदम ना उठाने जाने की आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा कि कूमो को शिकायत से ज्यादा काम करने पर ध्यान देना चाहिए।

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना कि जल्द से अमेरिकी राज्यों में लगे लॉकडाउन प्रतिबंध हटाए जाएं ताकि आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें। वहीं ज्यादातर राज्यों के गवर्नरों का कहना है कि वे परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला लेंगे। इनमें रिपबल्किन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों के गवर्नर शामिल हैं। इन गवर्नरों का यह भी कहना है कि टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रंप सरकार की मदद चाहिए।