MP में कोरोना के मिले 65 नए मरीज़, एक्टिव मरीजों की संख्या 360 के पार

शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 107 मरीज मिले थे, जिसमें अकेले भोपाल में 44 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

Publish: Apr 22, 2023, 06:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को प्रदेश भर में कुल 65 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 360 के पार हो गई है। 

शनिवार को कोरोना के आए 65 नए मामलों में राजधानी भोपाल में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि ग्वालियर में 13, इंदौर में 9 और सागर में 11 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। हालांकि कोरोना से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई। 

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 369 हो गई है। इसमें सबसे अधिक एक्टिव मामले भोपाल में हैं, जहां कुल 120 सक्रिय मरीज़ हैं। भोपाल के बाद इंदौर में 60, ग्वालियर में 45 और जबलपुर में 44 सक्रिय मरीज़ हैं। 

शुक्रवार की तुलना में एक अच्छी चीज़ यह रही कि बीते दिन कोरोना के नए 107 मरीजों की तुलना में शनिवार को बेहद कम नए मामले सामने आए। वहीं 42 मरीज कोरोना से रिकवर भी हो गए। हालांकि प्रदेश और देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में ज़रूरी है कि लोग स्वास्थ्य संबंधी तमाम एहतियात बरतें।