इंदौर के महू में भीषण सड़क हादसा, ढलान पर नियंत्रण खोकर एक के बाद टकराए 7 वाहन
इंदौर के महू में शनिवार सुबह सात वाहन टकरा गए। ढलान पर ट्रक अनियंत्रित होकर आयशर से भिड़ा। फिर एक के बाद एक कार, पिकअप और गैस टैंकर भी एक दूसरे से भिड़ गए।
इंदौर। इंदौर जिले के महू क्षेत्र में शनिवार 10 जनवरी की सुबह मुंबई–आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। मानपुर के भेरू घाट पर ढलान में नियंत्रण खोने से एक के बाद एक सात वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे के चलते हाईवे पर यातायात पूरी तरह चौपट हो गई।
यह दुर्घटना मानपुर के भेरू घाट पर उस समय हुई जब करीब दो किलोमीटर लंबी ढलान से उतरते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे आयशर वाहन में जा घुसा। टक्कर के बाद आयशर ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी जिससे पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी एक लाइन से भिड़ते चले गए। इस दौरान एक ट्रक और गैस टैंकर कई कारों के ऊपर चढ़ गए जबकि एक पिकअप वाहन उछलकर सीधे एक कार पर जा गिरा।
यह भी पढ़ें:खंडवा में हथियारबंद बदमाशों ने दिन दाहड़े ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट, 2 करोड़ का सामान लेकर हुए फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ढलान पर रफ्तार अधिक होने के कारण पीछे से आ रहे वाहन समय पर ब्रेक नहीं लगा सके और नियंत्रण खो बैठे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ समय के लिए हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मानपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में कुल सात वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल किसी कैजुअल्टी की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस MLA बालेश्वर साहू गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
दुर्घटना के बाद मुंबई–आगरा नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गई है। सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन फंसे रहने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है और मार्ग को जल्द से जल्द शुरु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ढलान पर वाहन का नियंत्रण खोना बताई जा रही है जबकि आगे की जांच जारी है।




