भोपाल स्टेशन पर अवैध फूड वेंडर्स का कब्जा, यात्रियों की सुरक्षा और सेहत से हो रहा खिलवाड़

रेलवे प्रशासन के जांच अधिकारी भी इन वेंडरों का पता लगाने में नाकाम हो रहे हैं। वेंडर्स बिना परमिशन लिए कहीं भी अपना खाद्य सामग्री बेचना शुरू कर देते हैं। जिससे यात्रियों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

Publish: Sep 29, 2025, 05:19 PM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

भोपाल। भोपाल जंक्शन पर रेलवे यात्री एक बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं। दरअसल प्लेटफॉर्म पर अवैध वैंडर्स बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। साथ ही ये वेंडर्स परमिशन लिए बिना ही कहीं भी अपना खाने-पीने का सामान बेचना शुरू कर देते हैं। 

इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सेहत से भी खिलवाड़ हो रहा है। रेलवे प्रशासन के जांच अधिकारी भी इन वेंडरों का पता लगाने में नाकाम हो रहे हैं। वहीं यात्रियों का कहना है कि अवैध वेंडर्स के होने से प्लेटफॉर्म में गंदगी अधिक फैल रही है। ये घटिया क्वालिटी का भोजन महंगे दामों में बेच रहे हैं। कई मौकों पर ये खाद्य पदार्थ खुले में छोड़ जाते हैं। जिनमें मक्खियां मंडराती है जिससे संक्रामक बिमारी का खतरा बन जाता है। 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के मासूम पर किया हमला, प्रतिदिन 200 लोग बन रहे शिकार

ऐसे में यात्रियों की कई शिकायतें मिलने के बाद रेलवे प्रशासन छापेमार कार्रवाई तो करता है। लेकिन प्रशासन का यह अभियान मात्र एक औपचारिकता भर दिख रही है। रेलवे सुरक्षा बल अवैध वेंडरों को पकड़ तो लेता है लेकिन उन्हें जल्द ही बिना कार्रवाई के छोड़ भी देता है। जिसका फायदा उठाकर कुछ ही दिनों में अवैध वैंडर्स वापिस सक्रिय हो जाते हैं।