भोपाल के बाद मंदसौर में मिली ड्रग्स फैक्ट्री, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की छापेमारी में बड़ा खुलासा
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि खारखेड़ा के एक सुनसान इलाके में ड्रग फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इसके बाद टीम ने मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने यहां एक एमडीएमए पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां खेत और बगीचे के बीच छिपकर फैक्ट्री संचालित कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बनाया जा रहा है। फैक्ट्री में हर महीने 50 किलो से ज्यादा एमडीएमए पाउडर बनाया जा सकता है।
नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के क्रम में मध्य प्रदेश में लगातार ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया जा रहा है। इसके पहले भोपाल में एक ड्रग्स फैक्ट्री से 1800 करोड़ रुपए के MDMA ड्रग्स बरामद किए गए थे। उसके बाद झबुआ में भी इसी तरह का मामला सामने आया।
यह भी पढे़ं: आवासीय अनुमति पर चार मंजिला अस्पताल बनाने का आरोप, भोपाल की फ्रैक्चर हॉस्पिटल के खिलाफ याचिका दायर
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना पर मंदसौर के थाना और तहसील- गरोठ के गांव खारखेड़ा के पास स्थित एक संतरे के बगीचे में तलाशी ली और अवैध साइकोट्रोपिक ड्रग एमडीएमए पाउडर के निर्माण के लिए स्थापित एक गुप्त प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया।
यह गुप्त प्रयोगशाला पूरी तरह से सुनसान जगह पर बनाई गई थी, जहां कोई पहुंच मार्ग नहीं था। सीबीएन अधिकारी पैदल ही गुप्त प्रयोगशाला में पहुंचे और संतरे के बगीचे के अंदर एक संरचना का निर्माण पाया। आरोपी व्यक्ति से गहन पूछताछ में पता चला कि अवैध दवा एमडीएमए पाउडर के निर्माण के लिए अन्य आवश्यक रसायन पास के खेत में गड़े हुए थे।
विशिष्ट स्थान की पहचान की गई और खुदाई की गई, जिससे उन आवश्यक रसायनों की बरामदगी हुई. सीक्रेट प्रयोगशाला की तलाशी ली गई। आरोपी की निशानदेही पर टीम ने खेत से 80.96 किलोग्राम और 7.5 लीटर रसायन बरामद किया। इनमें एसीटोन, टोल्यूनि, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम सल्फेट, सोडियम कार्बोनेट, सल्फ्यूरिक एसिड, ब्रोमीन वाटर, और इथेनॉल जैसे रसायन शामिल हैं। इनसे हर महीने 50 किलोग्राम से अधिक एमडीएमए पाउडर तैयार किया जा सकता है।
बता दें कि हाल ही में भोपाल में जो ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था उसका कनेक्शन भी मंदसौर से था। मुख्य आरोपी भाजपा नेता की तस्वीरें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ वायरल भी हुई थी।