परिवहन घोटाले में एक्शन नहीं, उजागर करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, मोहन सरकार पर बरसे जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा की मोहन यादव सरकार बदले की राजनीति कर रही है। उनकी 70 वर्षीय विधवा मां तक को आरोपी बना दिया गया। जो भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है, उसी की आवाज दबाने की साजिश हो रही है।

Updated: Feb 17, 2025, 06:46 PM IST

भोपाल। भोपाल के आईएसबीटी के पास स्थित पेट्रोल पंप जमीन आवंटन मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके भाई, पत्नी, मां सहित दो अफसरों पर केस दर्ज किया है। कटारे पर एफआईआर दर्ज होने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

जयराम रमेश ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'अजब-गजब मध्य प्रदेश भाजपा सरकार। नर्सिंग घोटाले एवं परिवहन घोटाले का खुलासा करने वाले उपनेता प्रतिपक्ष श्री हेमंत सत्यदेव कटारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज, लेकिन घोटाले में शामिल एक आरक्षक जिसकी 100 करोड़ से अधिक संपत्ति मिली, इस प्रकरण में भाजपा के मंत्री एवं किसी भी अफसर पर कोई FIR नहीं, कोई कार्रवाई नहीं।'

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में जंगलों का भी होगा प्राइवेटाइजेशन, 40 फीसदी जंगल निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी

जयराम रमेश ने आगे लिखा, 'भाजपा की मोहन यादव सरकार बदले की राजनीति कर रही है। उनकी 70 वर्षीय विधवा मां तक को आरोपी बना दिया गया। जो भ्रष्टाचार उजागर कर रहा है, उसी की आवाज दबाने की साजिश हो रही है। पूरे मध्य प्रदेश के लोगों को इस अत्याचार के खिलाफ अवाज उठानी चाहिए। कांग्रेस का कार्यकर्ता झुकेगा नहीं, लड़ेगा। पूरा कॉंग्रेस परिवार इस अत्याचार के खिलाफ आपके साथ है।'

जयराम रमेश के ट्वीट पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'धन्यवाद जयराम जी, सत्य और न्याय की इस लड़ाई में साथ खड़े होने के लिए। इतिहास गवाह है कि अन्याय कितना भी प्रबल हो, अंततः सत्य की ही जीत होती है। संघर्ष जारी रहेगा, और इसी तरह पूरी ताकत के साथ भाजपा के भ्रष्टाचार और अन्य काले कारनामों को उजागर करते रहेंगे।'

मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक महीने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नोटशीट लिखी थी। कटारे ने तत्कालीन गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह की लिखी नोटशीट भी जारी की थी। 

इसे लेकर भूपेंद्र सिंह भड़क गए और उन्होंने सीएम मोहन यादव से लेकर ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त और डीजीपी को पत्र लिखकर भोपाल के आईएसबीटी पर स्थित हेमंत कटारे के पेट्रोल पंप के जमीन आवंटन में गड़बड़ी व अन्य मामलों में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। सिंह के पत्र के बाद ईओडब्ल्यू ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।