गुना-शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में हल्की बारिश के आसार, अनचाही बारिश से किसान चिंतित
मध्य प्रदेश के किसानों के माथे में अनचाही बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। सोयाबीन, कपास, प्याज, मक्का जैसी फसलों में करीब 60 फीसदी तक नुकसान की आशंका है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में किसानों की फसल तैयार होने पर आई, और जिले में अनचाही बारिश होने लगी है। यह बारिश किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है। किसानों ने बताया कि बारिश से सोयाबीन, कपास, प्याज मक्का जैसी फसल में 50 से 60 प्रतिशत तक का नुकसान होने की आशंका है।
सोयाबीन उत्पादक किसानों ने कहा कि अब बारिश होने से करीब 50 से 60% किसानों को नुकसान होगा। किसानों की सोयाबीन 6000 रुपये प्रति क्विंटल दाम दिए जाने की मांग चल रही है, अगर ऐसा मौसम रहा तो 8 हजार रुपये का भाव मिलने पर भी किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी। खंडवा जिले में किसान सोयाबीन की खराब फसल का नमूना लेकर कलेक्टर कार्यलय पहुंच रहे हैं। फसलों का सर्वे करवाए जाने की मांग कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और निवाड़ी में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश का दौर थम जाएगा। प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। 23 जिलों में पानी गिरा। भोपाल में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई।