भारी बारिश से छतरपुर में 2 मौतें, शिवपुरी में आज नर्सरी से 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी

मध्य प्रदेश के कई शहरों में भीषण बाढ़ और बारिश जारी है। भारी जल भराव के कारण कई गांव डूब गए। वहीं शहरों में सीवेज लाइन में पानी भरने से ओवरफ्लो की स्थिति है। छतरपुर में अति बारिश से बड़ी क्षति हुई है। यहां 2 अलग-अलग गांव में मकान ढह गए। घटना में बेटी की जान गई वहीं मां घायल है। दूसरी घटना में युवक की मौत हो गई।

Publish: Jul 19, 2025, 10:11 AM IST

Photo Courtesy: ETV Bharat
Photo Courtesy: ETV Bharat

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई शहरों में भीषण बाढ़ और बारिश जारी है। भारी जल भराव के कारण कई गांव डूब गए। वहीं शहरों में सीवेज लाइन में पानी भरने से ओवरफ्लो की स्थिति है। प्रदेश के विभिन्न डैम में वाटर लेवर लगातार बढ़ रहा, जिससे प्रतिदिन डैम के गेट खोले जा रहे हैं। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इससे शुक्रवार को टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, गुना सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनें।

छतरपुर में अति बारिश से बड़ी क्षति  हुई है। यहां 2 अलग-अलग गांव में मकान ढह गए। घटना में बेटी की जान गई वहीं मां घायल है। दूसरी घटना में युवक की मौत हो गई। नारायणपुरी रोड में युवक साइकिल से नाला पार करते समय तेज बहाव में चला गया। जिससे उसे बचाया नहीं जा सका। जिले में रनगुवां डैम के 12 गेट, कुटनी के 7 और लहचूरा डैम के 13 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: MP में अब AI करेगा आयुर्वेदिक इलाज, मरीजों की लाइफस्टाइल के हिसाब से तैयार करेगा प्लान

मौसम विभाग ने शनिवार को 14 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मुरैना, मंदसौर, झाबुआ, रतलाम, आगर- मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सिंगरौली, डिंडौरी, सीधी और अनूपपुर शामिल है। शिवपुरी में शनिवार को तेज बारिश के बीच स्कूलों में नर्सरी से 12वीं कक्षा के लिए छुट्टी घोषित की गई है। छतरपुर में पूनौल नाला उफान पर है। यहां पुल के ऊपर से 3 फीट पानी बह रहा। छतरपुर में बमीठा झांसी फोरलेन पर एंबुलेंस पानी में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बचाया।