सिंघम स्टाइल में चौकी प्रभारी
वीडियो में चौकी प्रभारी यादव दो कारों पर खड़े हो कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

लॉकडाउन के बीच जब पुलिस इमरेजेंसी सेवाओं में लगी है दमोह की नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी मनोज यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे सिंघम फिल्म के गाने पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी यादव दो कारों पर खड़े हो कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि चौकी प्रभारी मनोज यादव ने इस वीडियो को ड्यूटी के दौरान शूट करवाया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रायसेन जिले के सिलवानी के एसडीएम अनिल जैन की पत्नी सरकारी गाड़ी से चार पहिया वाहन चलाना सीखने का वीडियो वायरल हुआ था। जब वीडियो बनाने वालों ने एसडीएम की पत्नी से इस संबंध में बात कर लॉकडाउन का तोड़ने की बात कही तो वह जवाब दिए बिना ही गाड़ी में बैठकर चली गई। इसके बाद जैन को सिलवानी एसडीएम पद से हटा दिया गया था।