भोपाल के पॉश चार इमली इलाके में डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी, 11 लाख का सोना और कीमती घड़ियां उड़ा ले गए

भोपाल के चार इमली स्थित डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर के सरकारी आवास में लाखों की चोरी हुई। चोर लाखों के जेवरात, कीमती घड़ियां और अन्य सामान ले गए। घटना के वक्त परिवार सहित केरल गई थीं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Publish: Nov 12, 2025, 06:46 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाई-सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले चार इमली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर के सरकारी आवास में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया। अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान में सेंध लगाकर करीब 11 लाख रुपये के 10 तोले सोने के जेवरात, 250 ग्राम चांदी की पायजेब, महंगी घड़ियों का कलेक्शन और अन्य कीमती सामान उड़ा लिया।

घटना अलका सिंह के ई-8/11 स्थित सरकारी आवास की है जो चार इमली के वीआईपी जोन में आता है। इस इलाके में आईएएस, आईपीएस और मंत्रियों के आवास हैं। पुलिस के मुताबिक, अलका सिंह बीते 15 दिनों से अपने पति के इलाज के सिलसिले में केरल गई हुई थीं। इसी दौरान मकान बंद था और सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था। सोमवार को जब वे परिवार के साथ लौटीं तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो बेडरूम की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, घड़ियां और अन्य सामान गायब थे।

यह भी पढ़ें:IAS बनने के सपने के लिए भोपाल की टॉपर साक्षी ने छोड़ा था घर, पुलिस को इंदौर में एक फैक्ट्री के पास मिली

अलका सिंह वर्तमान में राजस्व आयुक्त कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। उनके पति मिथलेश वामनकर को बोलने में दिक्कत होती है। उनका इलाज कराने के लिए परिवार 3 नवंबर को केरल गया था। घर लौटते ही जब उन्होंने गेट का टूटा ताला और बिखरे सामान देखे तो तुरंत हबीबगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस को किसी ठोस सुराग की प्राप्ति नहीं हुई है। हालांकि, कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें:भोपाल में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल नहीं जाने को लेकर मां ने लगाई थी फटकार

चार इमली इलाके में इससे पहले भी कई चोरी और लूट की वारदातें हो चुकी हैं। बीते 24 सितंबर को इसी क्षेत्र में आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष के साथ लूट की घटना हुई थी जब दो बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। अब डिप्टी कलेक्टर के घर में हुई यह चोरी प्रशासनिक गलियारे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का विषय बन गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने MP की जर्जर सड़कों पर जताई नाराज़गी, केंद्र और राज्य सरकार से दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी