भाजपा नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है, पांचवीं सूची पर कमलनाथ का कटाक्ष

कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी लगन और मेहनत से चुनावी समर में उतरना है और भाजपा की इस मन से हारी हुई टीम को औपचारिक रूप से ईवीएम के अंदर भी हरा देना है: कमलनाथ

Updated: Oct 21, 2023, 01:24 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है।
सूची में भाजपा ने वर्तमान 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका दिया है, जबकि 3 मंत्री समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। सत्ताधारी दल की पांचवीं सूची पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दिशाहीन हो चुकी है।

कमलनाथ ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है। पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, बल्कि हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए नाम सामने कर दिए हैं। अब न भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'जनता के सामने 18 साल का कुशासन है और जनता उसे खारिज करने के लिए कमर कस चुकी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बहुत हद तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के अधिकांश प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी लगन और मेहनत से चुनावी समर में उतरना है और भाजपा की इस मन से हारी हुई टीम को औपचारिक रूप से ईवीएम के अंदर भी हरा देना है। जय कांग्रेस विजय कांग्रेस।'

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: भाजपा ने जारी की 92 उम्मीदवारों पांचवीं सूची, तीन मंत्री समेत 29 विधायकों के टिकट कटे

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने शनिवार को 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय समेत 29 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इनमें तीन मंत्री भी शामिल हैं। इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी सूची में कुल 136 (39 + 39 + 1 + 57) नामों का ऐलान कर चुकी है। 5वीं सूची के साथ ही बीजेपी अब तक 230 में से 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। वहीं, कांग्रेस भी 229 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।