शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 83 हजार के पार, निफ्टी भी ऑलटाइम हाई पर

शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई के चलते शेयर बाजार का मार्केट कैप 6.46 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 467.22 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।

Updated: Sep 12, 2024, 06:17 PM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स में 1600 अंकों के उछाल के साथ पहली बार 83000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है। निफ्टी भी 500 अंकों के ज्यादा के उछाल के साथ 25,433 अंकों के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा।

सेंसेक्स आज 83,116 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 25,433 का हाई बनाया। हालांकि बाद में ये दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आए और सेंसेक्स 1,439 अंक (1.77%) चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 (1.89%) अंक चढ़कर 25,388 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार के कारोबार में मेटल, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.91% चढ़कर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स 2.14% चढ़ा। आईटी में 1.60% और बैंक में 1.49% की तेजी रही। ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 1.61% चढ़कर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की वेल्थ लगभग 6.40 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। BSE का मार्केट कैप बुधवार को 4,60,76,150 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 12 सितंबर को बढ़कर 4,60,76,150 करोड़ रुपए पहुंच गया।

आज बाजार में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी रही। बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी खऱीदारी देखने को मिली है जिससे बाजार में चौतरफा रौनक देखने को मिली है।