मध्य प्रदेश के कांग्रेस MLA सुनील सराफ पर हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश

मध्य प्रदेश के कोतमा से विधायक सुनील कुमार सराफ के ऊपर अज्ञात अपराधी ने किया हमला, शुक्रवार रात की है घटना, कोतमा थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Updated: Nov 29, 2020, 12:33 AM IST

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस के विधायक सुनील कुमार सराफ के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस विधायक ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए मीडिया के सामने पूरी घटना बताई है। सुनील कुमार सराफ ने बताया है कि अज्ञात अपराधी द्वारा उनकी गाड़ी में बैठकर पीछे से गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल मामले की प्राथमिकी कोतमा थाने में दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कोतमा के विकास नगर स्थित सामुदायिक भवन के पास से विधायक अकेले अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें अपने पहचान के एक व्यक्ति अविनाश पांडेय दिख गए तो उन्होंने गाड़ी रोककर उन्हें अपने साथ बिठा लिया। इस दौरान अविनाश के साथ एक और व्यक्ति खड़ा था जिसके बारे में अविनाश ने सुनील सराफ से कहा कि ये आपसे बात करना चाहता है। इस पर विधायक ने गाड़ी में उसे भी बीच की सीट पर बिठा लिया। 

इसके बाद सुनील सराफ वहां से खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान उनकी गाड़ी जैसे ही जनपद कार्यालय के समीप पहुंची तो पीछे बैठे लड़के ने विधायक सराफ के गले में हाथ लगाकर उन्हें मारना चाहा। इतने में अविनाश ने उसे धक्का दिया और विधायक ने किसी तरह अनियंत्रित हो चुकी गाड़ी को रोका। इसके बाद सभी लोग नीचे उतरे। थोड़ी देर की धक्का मुक्की के बाद पीछे से एक इंडिका कार आई जिसमें बैठ कर वह लड़का फरार हो गया।

और पढ़ें: 30 हज़ार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करे शिवराज सरकार

चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर दोनों में से किसी का परिचित नहीं था। विधायक सराफ के मुताबिक उन्हें लगा कि यह अविनाश के साथ है, जबकि अविनाश ने सोचा कि यह सराफ का परिचित है। मामले की प्राथमिकी अविनाश ने ही कोतमा थाने में दर्ज कराई है। अविनाश ने बताया है कि वह शख्स खुद को कैल्हारी निवासी अरुण बता रहा था। जबकि पीछे से जो शख्स इंडिका लेकर आया था उसका नाम शिव था।

इस मामले में अविनाश पांडेय की शिकायत पर कोतमा थाने में आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत अज्ञात अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है और खबर लिखे जाने तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।